Amitabh Thakur Biography – अमिताभ ठाकुर कौन है?, जानिए उनके विवाद

0

Amitabh Thakur Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी, कवि व लेखक अमिताभ ठाकुर के बारे बात करेंगे. IPS अमिताभ ठाकुर एक ऐसे अफसर है जो अक्सर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहते हैं. अपने करियर के दौरान अमिताभ ठाकुर कई बात विवादों में आए है. अमिताभ ठाकुर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. वह कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते हैं.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अमिताभ ठाकुर कौन है? (Who is Amitabh Thakur), अमिताभ ठाकुर और मुलायम सिंह यादव (Amitabh Thakur and Mulayam Singh Yadav) के बीच क्या विवाद हुआ था. साथ ही अमिताभ ठाकुर के विवाद (Amitabh Thakur controversy) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं अमिताभ ठाकुर का जीवन परिचय.

काफी रोचक है वृंदा और अंकुर की सफलता की कहानी, पति IPS तो पत्नी है बॉस DCP

अमिताभ ठाकुर जीवनी (Amitabh Thakur Biography)

दोस्तों अमिताभ ठाकुर का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था. अमिताभ ठाकुर के पिता का नाम तपेश्वर नारायण ठाकुर है. अमिताभ ठाकुर की माता का नाम माधुरी बाला है. अमिताभ ठाकुर की पत्नी (amitabh thakur wife) का नाम डॉ नूतन ठाकुर है. डॉ नूतन ठाकुर एक जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता है. अमिताभ ठाकुर के दो बच्चे भी है.

अमिताभ ठाकुर की शिक्षा (Amitabh Thakur Education)

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शुरूआती पढ़ाई बोकारो के केंद्रीय विदयालय से पूरी की है. इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने आईआईटी कानपूर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

अमिताभ ठाकुर करियर (Amitabh Thakur Career)

अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उन्होंने कई जिलों में बतौर एसपी काम किया है. एक आईपीएस अफसर होने के अलावा अमिताभ ठाकुर RTI फोरम के संस्थापक भी है. अमिताभ ठाकुर हमेशा खुलकर अपनी बात कहने के लिए जाने जाते है. 11 दिसंबर 2008 को अमिताभ ठाकुर ने आदेश जारी कर दिया था कि यूपी के थानों में इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अफसरों को ही थानाध्यक्ष बनाए जाए क्यों कि उनका मानना था कि, ‘सब-इंस्पेक्टर स्तर के अफसर को SHO या थानाध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए.’

एक ही परिवार के चार सदस्यों ने क्लियर की UPSC, चारों बने IPS ऑफिसर

फेसबुक पर FIR

अमिताभ ठाकुर ने जब देखा कि फेसबुक पर ‘I Hate Mahatma Gandhi’ नाम एक फेसबुक ग्रुप बना हुआ है तो अमिताभ ठाकुर ने इसके लिए सीधे फेसबुक के खिलाफ ही FIR दर्ज कर दी. हालांकि बाद में फेसबुक ने उस ग्रुप को प्रतिबंधित कर दिया. इस मामले में अमिताभ ठाकुर की काफी सराहना भी हुई थी.

गार्ड ऑफ ऑनर पर सवाल

अमिताभ ठाकुर ने एक बार मंत्रियों को पुलिस द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने पर भी सवाल उठाए थे. उनका मानना था कि कुछ मंत्री निश्चित तौर पर अपराधी होते हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा ऐसे मंत्रियों को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने से पुलिस का मनोबल कमजोर होता है.

BCCI को दी चुनौती

अमिताभ ठाकुर ने एक बार BCCI को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय चले गए. अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि बीसीसीआई द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए संस्तुति भेजना गलत है. क्योंकि BCCI एक गैर-मान्यताप्राप्त निजी खेल संघ है. BCCI मान्यता प्राप्त नहीं बनना चाहता पर मान्यता प्राप्त खेल संघ की सारी सुविधाएं चाहता है.

IPS Pooja Yadav : विदेश की नौकरी छोड़ अब आईपीएस बन देश की सेवा में लगीं पूजा यादव

अमिताभ ठाकुर और मुलायम सिंह यादव (Amitabh Thakur and Mulayam Singh Yadav)

10 जुलाई 2015 को अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फ़ोन पर धमकी दी है. सबूत के तौर पर अमिताभ ठाकुर ने एक ऑडियो टैप भी जारी किया था. इस संबंध में तब अमिताभ ने 24 सितंबर 2015 को हजरतगंज कोताली में मुलायम के खिलाफ केस दर्ज कराया था. बाद में मुलायम सिंह ने कहा था कि उनकी मंशा उन्हें धमकाने की नहीं थी.

बलात्कार का आरोप

मुलायम सिंह यादव प्रकरण के बाद अमिताभ ठाकुर पर बलात्कार का आरोप भी लगा था. इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने इसे फर्जी बताते हुए अपने ऑफिस के बाहर लिखवा दिया था कि कोई भी महिला अकेले  उनके कमरे में ना आए. इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था.

IPS Premsukh Delu Success Story – 6 साल में 12 सरकारी नौकरी और अंत में बने IPS ऑफिसर

पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगस्त 2021 में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया था. इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. ठाकुर ने गिरफ्तारी का विरोध किया और एफआईआर की कॉपी देखे बिना जीप के अंदर बैठने से इनकार कर दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.