Dilip Kumar Biography – जब दिलीप कुमार पर लगा पाकिस्तान का जासूस होने का आरोप

0

Dilip Kumar Biography – भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं है। दिलीप कुमार अपने समय में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता रहे हैं। फिल्मों में दुखद भूमिकाएँ निभाने के लिए दिलीप कुमार को ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से भी जाना जाता है। अभिनेता के अलावा दिलीप कुमार राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। दिलीप कुमार को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा भारत सरकार ने दिलीप कुमार को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पद्म भूषण, पद्म विभूषण पुरुस्कार से भी सम्मानित किया है। इसके अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान सरकार ने भी पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-इम्तियाज़’ से सम्मानित किया है। तो चलिए आज हम दिलीप कुमार के जीवन के बारे में जानते हैं।

1. दिलीप कुमार का परिवार (dilip kumar family)

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। दिलीप कुमार के पिता का नाम (dilip kumar father name) लाला ग़ुलाम सरवर था। लाला ग़ुलाम सरवर फल बेचकर अपने परिवार का ख़र्च चलाते थे। दिलीप कुमार के 12 भाई बहन थे। साल 1930 में दिलीप कुमार का परिवार पेशावर से मुंबई आकर रहने लगा।

Aamir Khan Biography – दो बार हो चुका है आमिर खान का तलाक, कहलाते हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट

2. दिलीप कुमार का असली नाम (dilip kumar real name)

बता दे कि दिलीप कुमार का असली नाम ‘मोहम्मद युसूफ़ ख़ान’ है। मुंबई में आकर रहने के दौरान दिलीप कुमार के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पिता के व्यापार में लगातार घाटा हो रहा था। ऐसे में परिवार की मदद करने के लिए दिलीप कुमार पुणे में एक कैंटीन में काम करने लगे। यहां देविका रानी ने दिलीप कुमार को देखा तो उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया। देविका रानी ने ही उनका नाम ‘मोहम्मद युसूफ़ ख़ान’ की जगह दिलीप कुमार रखा था।

3. दिलीप कुमार का करियर (dilip kumar career)

देविका रानी ने दिलीप कुमार को फिल्म ज्वार भाटा (1944) में मुख्य अभिनेता के रूप में लांच किया। हालांकि यह फिल्म सफल साबित नहीं हुई लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से दिलीप कुमार ने दर्शकों के बीच ख़ास छाप छोड़ी। साल 1947 में आई दिलीप कुमार की फिल्म ‘जुगनू’ बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। साल 1949 में फ़िल्म ‘अंदाज़’ में दिलीप कुमार ने पहली बार राजकपूर के साथ काम किया। यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद दिलीप कुमार ने साल 1951 में फिल्म दीदार और साल 1955 में फिल्म देवदास में गंभीर भूमिकाएँ निभाई, जिसके कारण उन्हें ‘ट्रेजडी किंग’ कहा जाने लगा। इसके अलावा दिलीप कुमार ने मुग़ले-ए-आज़म (1960), क्रांति (1981), विधाता (1982), दुनिया (1984), कर्मा (1986), इज़्ज़तदार (1990) और सौदागर(1991) जैसी फिल्मों में काम किया है। दिलीप कुमार ने आखिरी बार साल 1998 में फिल्म ‘किला’ में काम किया था।

Fatima Sana Shaikh Biography – हिन्दू-पिता की मुस्लिम बेटी है फातिमा सना शेख

4. दिलीप कुमार की शादी (dilip kumar marriage)

दिलीप कुमार का नाम सबसे पहले अभिनेत्री कामिनी कौशल के साथ जोड़ा गया, लेकिन दोनों का यह रिश्ता कुछ समय बाद खत्म हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिलीप कुमार को अभिनेत्री मधुबाला से प्यार हो गया। हालांकि दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद दिलीप कुमार को अभिनेत्री वयजंतिमाला से प्यार हुआ लेकिन यह रिश्ता भी शादी नहीं बदल पाया। आखिर में साल 1966 में दिलीप कुमार ने अभिनेत्री अभिनेत्री सायरा बानू से शादी कर ली। ख़ास बात यह है कि उस समय दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी जबकि सायरा बानू की उम्र महज 22 साल थी। ख़ास बात यह भी है कि इससे शादी से पहले दोनों ने एक भी फिल्म साथ में नहीं की थी।

5. पाकिस्तान ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

अभिनय के क्षेत्र में उनके बेहतरीन काम को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने दिलीप कुमार को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान ए इम्तियाज़’ से भी नवाज़ा है। हालांकि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को देखते हुए दिलीप कुमार को यह सम्मान लेने में थोड़ी हिचक महसूस हो रही थी। दिलीप कुमार ने इस सम्बन्ध में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी से बातचीत भी की थी। इस पर अटल विहारी वाजपेयी ने दिलीप कुमार से कहा था कि आपको बिलकुल सम्मान लेना चाहिए, क्योंकि वे कलाकार हैं। कलाकार राजनीतिक और भौगोलिक सीमाओं से परे होता है। हालांकि दिलीप कुमार के दोस्त और शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे इसके खिलाफ थे।

Bharti Singh Biography : कौन हैं भारती सिंह ? जानिए भारती के बारे में खास बातें

6. लगा पाकिस्तान का जासूस होने का आरोप

एक समय ऐसा भी आया जब दिलीप कुमार जैसी अभिनेता पर पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप भी लगा। पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान लेने के कारण दिलीप कुमार पर पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप लगा। news18 के अनुसार उस समय एक फिल्म पत्रकार ने लिखा था कि, ‘ठीक है लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि दिलीप कुमार को क्यों ‘निशान ए इंतियाज’ दिया जा रहा है। मैं कभी समझ भी नहीं पाउंगा, क्योंकि ये अवार्ड पाकिस्तान को दी गई सेवाओं के लिए है, जिसके बारे में हम कुछ नहीं जानते। महज दिलीप कुमार ही इस बारे में हमें कुछ बता सकते हैं।’ यहीं नहीं कोलकाता पुलिस ने दिलीप कुमार के मुंबई स्थित उनके घर पर छापा भी मारा था और दिलीप कुमार को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी गई थी।

7. दिलीप कुमार को मिले पुरस्कार (dilip kumar awards)

भारत सरकार ने दिलीप कुमार को पद्म भूषण, पद्म विभूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया है। इसके अलावा दिलीप कुमार को फिल्म शक्ति, राम और श्याम, लीडर, कोहिनूर, नया दौर, देवदास, आजाद और दाग जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Nora Fatehi Biography : अपने डांस से लोगों का दिल चुकी हैं नोरा फतेही

08. दिलीप कुमार का निधन

07 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार का निधन हो गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.