Jamia Millia Islamia History – अलीगढ़ में हुई थी स्थापना, इसके लिए भीख मांगने को तैयार थे गाँधी

Jamia Millia Islamia History - Founder, Established, Meaning, First Vice Chancellor and More

0

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के बारे में बात करेंगे. जामिया मिलिया इस्लामिया हमारे देश का एक बड़ा शिक्षण संस्थान है, जिसकी स्थापना राष्ट्रवादी शिक्षकों और छात्रों के एक समूह ने की थी. आज जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को 100 साल से भी अधिक हो गए है. जामिया मिलिया इस्लामिया का इतिहास बहुत ही गौरवशाली और संघर्षों से भरा रहा है.

आज के इस आर्टिकल में हम जामिया मिल्लिया इस्लामिया का इतिहास (Jamia Millia Islamia History) जानेंगे. साथ ही हम जानेंगे कि जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना कब हुई थी? (When was Jamia Millia Islamia established?), जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना किसने की थी? (Who founded Jamia Millia Islamia), जामिया मिलिया इस्लामिया का मतलब (Meaning of Jamia Millia Islamia) क्या है?, जामिया मिलिया इस्लामिया के पहले पहले वाइस चांसलर कौन थे? (Who was the first Vice Chancellor of Jamia Millia Islamia?) इसके अलावा बहुत सी बातें है, जिनके बारे में हम जानेंगे तो चलिए शुरू करते है जामिया मिल्लिया इस्लामिया का इतिहास (Jamia Millia Islamia History).

Bharatiya Janata Party History – जनसंघ से लेकर भाजपा तक, जानिए पूरा इतिहास

जामिया मिलिया इस्लामिया का मतलब (Meaning of Jamia Millia Islamia)

दोस्तों सबसे पहले तो हम जामिया मिलिया इस्लामिया का मतलब जान लेते है. तो आपको बता दे कि उर्दू भाषा में जामिया का मतलब विश्वविद्यालय और मिलिया का मतलब राष्ट्रीय होता है. इस तरह जामिया मिलिया इस्लामिया का मतलब होता है – राष्ट्रीय इस्लामी विश्वविद्यालय.

जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना (Jamia Millia Islamia Establishment)

1 अगस्त 1920 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश में अंग्रेजों के खिलाफ जन आंदोलन शुरू हुआ. 1920 से 1922 के बीच महात्‍मा गांधी और भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्‍व में असहयोग आंदोलन चलाया गया. उस समय महात्मा गांधी ने देश के लोगों से ब्रिटिश शासन के जरिए चलाए जा रहे सभी शैक्षणिक संस्थानों का विरोध करने के लिए कहा. महात्मा गांधी के आव्हान पर ही कुछ राष्ट्रवादी शिक्षकों और छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छोड़ दिया और 29 अक्टूबर 1920 को अलीगढ़ में जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना की.

History of Air India -जानें एयर इंडिया का इतिहास, कैसे टाटा एयरलाइन्स बनी एयर इंडिया?

जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापक (Jamia Millia Islamia Founder)

जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना स्वतंत्रता सेनानी मौलाना महमूद हसन ने की थी. जामिया मिलिया इस्लामिया के पहले वाइस चांसलर का नाम हकीम अजमल खान है. हकीम अजमल खान कांग्रेस के नेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे है. मुहम्मद अली जौहर और शौकत अली का नाम जामिया के संस्थापक नेताओं में शामिल है.

भीख मांगने को तैयार थे गांधीजी

जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की महत्वपूर्ण भूमिका थी. यह संस्था शुरू से ही कांग्रेस और गांधीजी के विचारों से प्रेरित थी. साल 1925 में ऐसा भी समय आया जब जामिया मिलिया इस्लामिया गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही थी. उस समय गांधीजी ने कहा था कि, ‘जामिया को चलना होगा. पैसे की चिंता है तो मैं इसके लिए कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए भी तैयार हूं.’

History of Somnath Temple – मुस्लिम आक्रांताओं ने 6 बार तोड़ा, जानिए सोमनाथ मंदिर का इतिहास

अलीगढ़ से दिल्ली आया जामिया मिलिया इस्लामिया

गंभीर आर्थिक संकट के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया को अलीगढ़ से दिल्ली के करोलबाग में शिफ्ट किया गया. इसके बाद 1 मार्च 1935 को इसे दिल्ली के ओखला में लाया गया. अगले साल जामिया मिलिया इस्लामिया को नए कैंपस में शिफ्ट किया गया. यहां जामिया के सभी संस्थानों को एक साथ लाया गया.

डॉ जाकिर हुसैन बने वाइस चांसलर

भारत के तीसरे राष्ट्रपति रहे डॉ जाकिर हुसैन महज 23 साल की उम्र में ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के संस्थापक सदस्य बने थे. यहीं नहीं जर्मनी के बर्लिन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी करने के बाद डॉ जाकिर हुसैन ने जामिया के वाइस चांसलर का पद भी संभाला. डॉ जाकिर हुसैन का कहना था कि, ‘मैं मजबूती से इस सच के साथ खड़ा हूं कि तालीम से ही राष्ट्र के उद्देश्य पूरे किए जा सकते हैं.’ डॉ जाकिर हुसैन को साल 1963 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 3 मई 1969 को डॉ जाकिर हुसैन के निधन के बाद उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया के परिसर में ही दफनाया गया था.

History of AMU – स्थापना के लिए सर सैयद ने मांगी भीख, पहला ग्रेजुएट छात्र था हिंदू, जानिए रोचक…

सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया का इतिहास संघर्षों भरा रहा है, लेकिन इसके लगातार विकास किया है. साल 1962 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया को डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित किया गया. इसके बाद धीरे-धीरे कई संस्थाएं इससे जुड़ती चली गई. दिसंबर 1988 में भारतीय संसद में एक एक्ट के तहत जामिया मिल्लिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी बन गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.