Kappa Variant – क्या है कोरोना का कप्पा वैरिएंट ? कैसे बचे कप्पा वैरिएंट से ?

0

Kappa Variant of covid-19 or corona in Hindi –

दुनियाभर में जहाँ एक तरफ लोग कोरोना (corona) के कहर से परेशान हैं तो वहीं आए दिन कोरोना का एक और नया वैरिएंट सामने आ रहा है. आज हम कोरोना के जिस नए वैरिएंट की बात कर रहे हैं उसका नाम कप्पा वैरिएंट (Kappa variant) है.

कप्पा वैरिएंट कोरोना का नया वैरिएंट (SARS-CoV-2 Kappa variant) है और यह भी दूसरे वैरिएंट्स की तरह खतरनाक बताया जा रहा है. कप्पा वैरिएंट के पीछे कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) को ही जिम्मेदार बताया जा रहा है.

इस वैरिएंट का इन्फेक्शन उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है. कप्पा वैरिएंट का पता जीनोम अनुक्रमण अभ्यास के दौरान ही चला है. डॉक्टर ने भी इस नए वैरिएंट कप्पा को लेकर चिंता जताई है. कई डॉक्टर्स और विशेषज्ञों का इस मामले में यह कहना है कि कप्पा वैरिएंट काफी खतरनाक हो सकता है.

क्या है कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट ? कैसे बचें डेल्टा प्लस वैरिएंट से ?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कप्पा वैरिएंट क्या है ? कप्पा वैरिएंट का नाम कैसे पड़ा ? कप्पा वैरिएंट के लक्षण क्या है ? कप्पा वैरिएंट से बचने के उपाय क्या है ? यदि नहीं तो चलिए हम बताते हैं :

what is Kappa variant? Kappa variant symptoms ? Kappa variant remedies ? all information about kappa variant :

क्या है कप्पा वेरिएंट ? what is kappa variant ?

डॉक्टर्स का इस मामले में यह कहना है कि कप्पा वैरिएंट (kappa variant ) का रिलेशन पैंगो वंश से है. कप्पा वैरिएंट को पहले 1.617 कहा जाता था. और 1.1617 के तीन उपवर्गों में से एक को कप्पा वेरिएंट बताया जा रहा है. इस वैरिएंट को B.1.617.1 नाम मिला है.

देश में पहली बार कप्पा वैरिएंट को दिसंबर 2020 के दौरान देखा गया था. विशेषज्ञ इस बारे में कहते हैं कि कप्पा वैरिएंट E484Q और E484K वैरिएंट्स के कारण ही आया है. इस वैरिएंट में L452R म्यूटेशन है जिसका असर हमारे इम्यून सिस्टम पर पड़ता है और यह कमजोर होने लगता है.

पढ़िए covid19 की वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवाल और उनके जवाब

कप्पा वैरिएंट के लक्षण क्या है ? kappa variant symptoms ?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कप्पा वैरिएंट कोरोना का ही एक रूप है. इस कारण इस वैरिएंट से संक्रमण में पीड़ित को सर्दी, खांसी, बुखार और गले में खराश के जैसे लक्षण तो देखने को मिल ही रहे हैं,

जबकि माइल्ड स्थिति होने पर भी अन्य वैरिएंट्स के जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा इसे लेकर अभी और भी शोध किए जा रहे हैं और कई जानकारियां अभी सामने आना बाकि हैं.

Zika Virus : जीका वायरस क्या हैं ? जीका वायरस के लक्षण और उपाय क्या हैं?

कप्पा वैरिएंट से बचाव के उपाय क्या है ? remedy to avoid Kappa variant ?

डॉक्टर्स इस मामले में बचाव के लिए जो सलाह देते हैं उनमें मास्क अब भी पहले नंबर पर ही है. इसके लिए ‘दो गज की दूरी मास्क है जरुरी’ का स्लोगन पहले ही सरकार के द्वारा दिया जा चुका है.

इसके साथ ही बचाव के लिए जो उपाय दिए जा रहे हैं उनमें लोगों से दूरी बनाए रखना और स्वच्छता बनाए रखना और पब्लिक प्लेस में सुरक्षा से रहना शामिल है.

डॉक्टर्स कप्पा वैरिएंट से बचाव के लिए इम्यूनिटी का विशेष ध्यान रखने की सलाह देते हैं.

यदि आपको खुद में या अपने पास किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत ही डॉक्टर से सम्पर्क करें और खुद को और सभी को इस वायरस की चपेट में आने से बचाएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.