कार्तिक त्‍यागी को बचपन से था क्रिकेट का जुनून, अंडर-19 विश्‍व कप में दिखाया था कमाल

0

Kartik Tyagi Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय क्रिकेटर कार्तिक त्‍यागी (Kartik Tyagi) के बारे में बात करेंगे. भारत के नए ‘यार्कर किंग’ कहे जाने वाले कार्तिक त्‍यागी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा कार्तिक त्‍यागी अंडर-19 विश्‍व कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अंडर-19 विश्‍व कप में भी कार्तिक त्‍यागी ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद वह सुर्ख़ियों में आ गए थे.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि कार्तिक त्‍यागी कौन है? (Who is Kartik Tyagi?) आगे इस आर्टिकल में हम कार्तिक त्‍यागी के परिवार (Kartik Tyagi Family), कार्तिक त्‍यागी के स्ट्रगल (Kartik Tyagi Struggle) और कार्तिक त्‍यागी की उपलब्धियों (kartik tyagi achievements) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं कार्तिक त्‍यागी का जीवन परिचय.

Shikhar Dhawan Biography – 10 साल बड़ी आयशा की फोटो देख शिखर धवन को हो गया था प्यार

कार्तिक त्‍यागी जीवनी (Kartik Tyagi Biography)

बता दे कि क्रिकेटर कार्तिक त्‍यागी का जन्म 8 नवंबर 2000 को उत्तरप्रदेश के हापुड़ में हुआ था. कार्तिक त्‍यागी के पिता का नाम योगेंद्र त्‍यागी है. कार्तिक त्‍यागी की माता का नाम नंदिनी त्यागी है. कार्तिक त्‍यागी ने हापुड़ के एलएन पब्लिक स्कूल से शिक्षा हासिल की है.

कार्तिक त्‍यागी का स्ट्रगल (Kartik Tyagi Struggle)

कार्तिक त्‍यागी के पिता किसान है. गाँव में रहने के कारण उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. दूसरी तरफ कार्तिक त्‍यागी को बचपन से ही क्रिकेट का जूनून था. कार्तिक त्‍यागी के माता, पिता और बहन ने उन्हें क्रिकेटर बनने में हर तरह से सपोर्ट किया. एक मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कार्तिक त्‍यागी के पिता ने बताया था कि वह एक दिन क्रिकेट ट्रायल के लिए अपने बेटे को लेकर चंडीगढ़ गए थे. तब उन्हें पहली बार पता चला कि क्रिकेट की भी कोचिंग होती है.

Suresh Raina Biography – कश्मीरी पंडित है सुरेश रैना, जानिए परिवार व क्रिकेट करियर के बारे में

कार्तिक त्‍यागी को सपोर्ट करने के लिए उनके पिता उन्हें 10-12 हजार रुपये की क्रिकेट किट लाकर दी. कार्तिक के पिता यह सोचकर संतुष्ट हो गए कि क्रिकेट कम से कम 1 से 2 साल चलेगी, लेकिन दो महीने में ही क्रिकेट किट ख़राब हो गई.

एक बार कार्तिक के पिता उन्हें लेकर क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार के कोच विपिन वत्स के पास लेकर गए. उन्होंने ही कार्तिक के पिता को बताया कि कार्तिक बोलिंग में बहुत बेहतर है. वह बोलिंग में अच्छा कर सकता है. इसके बाद कार्तिक ने पूरी शिद्दत से बोलिंग की प्रैक्टिस करना शुरू कर दी.

Anjum Khan : किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान

कार्तिक त्‍यागी का करियर (kartik tyagi career)

कार्तिक त्‍यागी ने अपने स्कूल के दिनों से ही अलग-अलग टूर्नामेंट में खेलना शुरू कर दिया था. उनकी अच्छी बोलिंग के देखते हुए उन्हें उत्तरप्रदेश की अंडर -14 और अंडर-16 टीम में चुना गया.

इसके बाद 16 साल की उम्र में ही कार्तिक त्‍यागी का चयन उत्तरप्रदेश की अंडर -19 टीम में हो गया था.

साल 2017 में कार्तिक त्‍यागी ने उत्तरप्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया.

साल 2018 में कार्तिक त्‍यागी ने उत्तरप्रदेश की तरफ से विजय हजारे ट्राफी में डेब्यू किया.

साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने महज 19 साल के कार्तिक त्‍यागी को अपनी टीम में शामिल कर लिया. कार्तिक त्‍यागी ने अपना पहला आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था.

साल 2020 में कार्तिक त्‍यागी ने भारत की ओर से अंडर -19 विश्वकप में हिस्सा लिया.

Shivam Dube Biography : आर्थिक तंगी से हुए परेशान लेकिन नहीं छोड़ा शिवम दुबे ने क्रिकेट का साथ

कार्तिक त्‍यागी की उपलब्धियां (kartik tyagi achievements)

अंडर-19 विश्‍व कप के दौरान कार्तिक त्‍यागी ने छह मैचों में 11 विकेट लिए थे.

कार्तिक त्‍यागी ने अंडर-19 विश्‍व कप में क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 ओवर में महज 24 रन देते हुए 4 विकेट लिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.