Neeraj Chopra Biography – जानिए टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा कौन है?

0

Neeraj Chopra Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले (Javelin Throw Competition) और टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बारे में बात करेंगे. ओलंपिक के अलावा नीरज चोपड़ा विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलेटिक्स भी है. इसके अलावा नीरज चोपड़ा एशियाई खेलों में भी भारत को स्वर्ण पदक जीता चुके है.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि नीरज चोपड़ा कौन है? (Who is Neeraj Chopra), नीरज चोपड़ा कहाँ के रहने वाले है? (Where is Neeraj Chopra from) साथ ही जानेंगे नीरज चोपड़ा के परिवार (Neeraj Chopra Family) और उनके अब तक के सफ़र के बारे में. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय.

PR Sreejesh Biography : भारतीय हॉकी टीम के मजबूत गोलकीपर पीआर श्रीजेश

नीरज चोपड़ा जीवनी (Neeraj Chopra Biography)

दोस्तों नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत में हुआ था. नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है. नीरज चोपड़ा की माता का नाम सरोज देवी है. इसके अलावा नीरज चोपड़ा की दो बहने भी है. नीरज चोपड़ा के पिता पानीपत के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान है जबकि उनकी माता गृहणी है.

नीरज चोपड़ा करियर (Neeraj Chopra Career)

अपने परिवार के दुलारे होने के कारण बचपन में नीरज चोपड़ा का वजन काफी बढ़ गया था. ऐसे में वजन कम करने के लिए नीरज चोपड़ा कसरत करने लगे. इसके अलावा वजन कम करने के लिए उनका खेलों की तरफ भी रुझान बढ़ने लगा. नीरज चोपड़ा को शुरुआत में कबड्डी का बहुत शौक था. उनके गांव में कोई स्टेडियम तो था नहीं, ऐसे में नीरज चोपड़ा प्रैक्टिस करने के लिए गांव से 16-17 किलोमीटर दूर पानीपत के शिवाजी नगर स्टेडियम में जाने लगे.

Savita Punia Biography – महिला हॉकी टीम की दीवार कहलाती हैं सविता पुनिया

शिवाजी नगर स्टेडियम में नीरज चोपड़ा का जयवीर नाम का एक दोस्त था, जो वहां भाला फेंक (Javelin Throw) की प्रैक्टिस करने के लिए आता था. एक दिन ऐसे खेल-खेल में जयवीर ने नीरज चोपड़ा से भाला फेंकने के लिए कहा. जब नीरज चोपड़ा ने भाला फेंका तो जयवीर उनसे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने नीरज चोपड़ा को भाला फेंकने की प्रैक्टिस करने की सलाह दी. नीरज चोपड़ा को अपने दोस्त की बात ठीक लगी, लेकिन उनके सामने समस्या यह थी कि उनका वजन 80 किलो था. ऐसे में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में अपना हाथ अजमाने के लिए महज दो महीने में 20 किलो वजन कम कर लिया.

वजन कम करने के बाद नीरज चोपड़ा के सामने समस्या थी जेवलिन (भाला) खरीदने की. दरअसल उस समय एक अच्छी क्वालिटी की जेवलिन एक लाख रुपए से भी ज्यादा की आती थी, जोकि उनके परिवार के लिए खरीदना मुश्किल था. ऐसे में नीरज चोपड़ा ने 6-7 हजार रुपए की जेवलिन खरीदी और उससे प्रैक्टिस करने लगे. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने दिन में 7-7 घंटे तक जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस की. इस तरह नीरज चोपड़ा एक बेहतरीन जेवलिन थ्रो खिलाड़ी बने.

Fouaad Mirza Biography – विरासत में मिला है फवाद मिर्जा को घुड़सवारी का हुनर

नीरज चोपड़ा उपलब्धि (Neeraj Chopra Achievement)

नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले साल 2012 में लखनऊ में हुई अंडर-16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता.

साल 2013 में नीरज चोपड़ा नेशनल यूथ चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे और IAAF वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का किया.

साल 2015 में नीरज चोपड़ा में इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर दूरी पर भाला फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड बनाया.

इसके बाद साल 2016 में नीरज चोपड़ा में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंककर विश्वरिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

साल 2016 में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में नीरज चोपड़ा ने 82.23 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Dutee Chand Biography : देश के लिए दौड़ती हैं इंडियन एथलीट दूती चंद

नीरज ने 85.23 मीटर का भाला फेंककर 2017 के एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता.

साल 2018 में ही जकार्ता एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने 88.06 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय जेवलिन थ्रोअर हैं. इसके अलावा मिल्खा सिंह के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे ऐसे भारतीय है, जिसने एक ही साल में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता हो. मिल्खा सिंह ने यह कारनामा साल 1958 में किया था.

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में अपने पूल ए में अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में जगह बनाई थी.

इसके बाद फाइनल में भी 87.58 मीटर का बेहतरीन थ्रो फेंककर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Satish Kumar Biography – बॉक्सर होने के साथ ही एक सिपाही भी हैं सतीश कुमार

नीरज चोपड़ा को मिले इनाम (Neeraj Chopra Reward)

  1. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश सी हो गई.
  2. हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपए, क्लास-वन जॉब, रियायती प्लाट देने की घोषणा की.
  3. रेलवे ने नीरज चोपड़ा को 3 करोड़ रुपए इनाम देने की बात कही है.
  4. पंजाब सरकार ने नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.
  5. मणिपुर सरकार ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.
  6. BCCI ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.
  7. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने नीरज चोपड़ा को 75 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.

नीरज चोपड़ा के बारे में अन्य जानकारी (information about Neeraj Chopra)

  1. नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात है.
  2. जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में नायब सूबेदार नियुक्त किया गया था.
  3. अपने शानदार खेल की बदलौत ही नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भी क्वालीफाई किया.
  4. नीरज चोपड़ा को अर्जुन पुरस्कार (2018) से सम्मानित किया जा चुका है.
  5. अगर नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ (Neeraj Chopra net worth) की बात करे तो एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार उनकी सम्पत्ति 1 मिलियन डॉलर से 5 मिलियन डॉलर (लगभग) होने का अनुमान है.

जानिए भारत के लिए उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने जीता है ओलंपिक मेडल

Leave A Reply

Your email address will not be published.