Paresh Rawal Biography – पहली नजर में हो गया था ‘पूर्व मिस इंडिया’ से प्यार, जानिए कौन है परेश रावल की पत्नी

0

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे बॉलीवुड के बाबु भय्या यानि परेश रावल की जीवनी (krishna abhishek biography) के बारे में. वैसे तो परेश रावल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता है. परेश रावल बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें उनके संजीदा अभिनय के लिए जाना जाता है. चाहे वह विलेन का किरदार हो या फिर कॉमेडियन का, परेश रावल ने हर किरदार में अपने अभिनय से जान फूंकी है.

फिल्मों के अलावा परेश रावल राजनीति में भी हाथ आजमा चुके है. वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा सांसद भी रह चुके है. परेश रावल को अब तक पद्मश्री, राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड्स जैसी प्रतिष्ठित सम्मानों से भी नवाज़ा जा चुका है. वैसे परेश रावल उन अभिनेताओं में से हैं, जो बहुत कम ही सुर्ख़ियों में रहते हैं. परेश रावल को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठते हैं. जैसे – परेश रावल की पत्नी (Paresh Rawal wife) कौन है?, परेश रावल की कुल संपत्ति (Paresh Rawal net worth) कितनी है? या परेश रावल के परिवार (Paresh Rawal family) में कौन-कौन है.

तो दोस्तों चलिए आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं सारे सवालों के जवाब जानेंगे. साथ ही जानेंगे परेश रावल के अब तक के सफ़र के बारे में.

परेश रावल का जीवन परिचय (Paresh Rawal biography in hindi)

परेश रावल का जन्म 30 मई 1950 को महाराष्ट्र में मुंबई में एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ था. परेश रावल के पिता का नाम दह्याल रावल है. परेश रावल की माता का नाम धनलक्ष्मी है.

Shirish Kunder Biography – जानिए फराह खान के पति शिरीष कुंदर कौन है?

परेश रावल की शिक्षा (Paresh Rawal education)

परेश रावल ने अपनी शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है. परेश रावल ने बॉम्बे विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक किया है.

परेश रावल का करियर (Paresh Rawal career)

परेश रावल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में गुजराती फिल्म ‘Naseeb Ni Balihari’ से की थी. परेश रावल ने साल 1984 में ‘होली’ नाम की फिल्म में सहायक की भूमिका निभाई थी. इसके बाद परेश रावल ने साल 1986 में फिल्म ‘नाम’ में काम किया. इस फिल्म में परेश रावल के किरदार को काफी सराहा गया. परेश रावल ने साल 1980 से 1990 के बीच कब्जा, किंग अंकल, राम लखन, दौड़, बाज़ी सहित करीब 100 फिल्मों में अभिनय किया.

साल 2000 में परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी’ के जरिए लोगों को हसाने की कोशिश की. इस फिल्म में परेश रावल के अलावा अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म में परेश रावल ने बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाया था. इस फिल्म की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि आज भी कई लोग परेश रावल को प्यार से बाबू भैया भी कहते है. साल 2006 में इस फिल्म की अगली कड़ी ‘फिर हेरा फेरी’ रिलीज हुई. इस फिल्म में परेश रावल एक बार फिर से बाबू भैया के किरदार में नजर आए. इस फिल्म को भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया.

परेश रावल ने अपने करियर में अंदाज़ अपना अपना, चाची 420, हेरा फेरी, नायक, आंखें, आवारा पागल दीवाना, हंगामा, दीवाने हुई पागल, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, भागम भाग, भूल भुलैया, वेलकम, ओए लकी! लकी ओए!, आतिथि तुम कब जाओगे?, ओएमजी – ओह माय गॉड!, वेलकम बैक, उरी, टाइगर ज़िंदा है, संजू सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है. हिंदी फिल्मों के अलावा परेश रावल ने कई हिट तेलुगु फिल्मों में भी खलनायक की भूमिका निभाई है. परेश रावल अपने करियर में 270 के करीब फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Neena Gupta Biography – बिना शादी के दिया विवियन रिचर्ड्स की बेटी को जन्म

परेश रावल का राजनीतिक करियर (Paresh Rawal Political Career)

परेश रावल ने साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. परेश रावल ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अहमदाबाद (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीतकर लोकसभा सांसद बने. इसके बाद परेश रावल को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उम्मीदवार बनने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए टिकट नहीं लिया कि वह राजनीति को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे है.

परेश रावल की प्रेम कहानी (Paresh Rawal love story)

परेश रावल की पत्नी का नाम स्वरूप संपत है. परेश रावल और स्वरूप संपत की शादी साल 1987 में हुई थी. स्वरूप संपत साल 1979 में मिस इंडिया रह चुकी है. परेश रावल और स्वरूप संपत की पहली मुलाकात साल 1975 में एक फंक्शन में हुई थी. पहली मुलाकात में ही परेश रावल अपना दिल स्वरूप संपत को दे बैठे. परेश रावल ने उसी समय स्वरूप संपत से शादी करने का मन बना लिया था. हालाँकि स्वरूप संपत से शादी करने के लिए परेश रावल को काफी मशक्कत करना पड़ी. साल 1987 में 12 साल साथ रहने के बाद परेश रावल ने स्वरूप संपत से शादी कर ली. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं. परेश रावल के बच्चों (Paresh Rawal children) का नाम आदित्य और अनिरुद्ध हैं.

Radhika Apte Biography – जानिए क्या है राधिका आप्टे के पति का नाम, लंदन में हुई थी मुलाकात

परेश रावल की सम्पत्ति (Paresh Rawal networth)

चुनावों में सबमिट किए गए एफिडेविट के मुताबिक परेश रावल के पास 80 करोड़ की संपत्ति है.

परेश रावल को मिले सम्मान (Paresh Rawal’s Awards)

भारत सरकार द्वारा परेश रावल को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

परेश रावल को फिल्म वो छोकरी और सर के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

परेश रावल को अलग-अलग फिल्मों के लिए पांच बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.

इनके अलावा परेश रावल को 4 बार ज़ी सिने अवार्ड्स, 3 बार स्टार स्क्रीन अवार्ड्स और 1-1 बार IIFA अवार्ड्स व अप्सरा अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.

Shweta Tiwari Biography – कभी 500 रु महिना थी सैलरी, दोनों शादियां नहीं चली

Leave A Reply

Your email address will not be published.