Rakesh Asthana Biography – जानिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना कौन है?, अक्सर रहे हैं सुर्ख़ियों में

0

Rakesh Asthana Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम दिल्ली पुलिस के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के बार में बात करेंगे. राकेश अस्थाना को 27 जुलाई 2021 को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया था. राकेश अस्थाना 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी है. राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के IPS अधिकारी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनने से पहले राकेश अस्थाना समय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) पद पर तैनात थे.

दोस्तों राकेश अस्थाना एक ऐसे अफसर है जो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. चाहे वह सीबीआई विवाद (CBI controversy) हो या फिर चारा घोटाला (fodder scam) हो या फिर सुशांत सिंह राजपूत केस (sushant singh rajput case). आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि राकेश अस्थाना कौन है? (Who is Rakesh Asthana), राकेश अस्थाना का करियर कैसा रहा है? साथ ही राकेश अस्थाना के विवादों (Rakesh Asthana controversies) के बारे में भी बात करेंगे. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं राकेश अस्थाना का जीवन परिचय.

IPS Premsukh Delu Success Story – 6 साल में 12 सरकारी नौकरी और अंत में बने IPS ऑफिसर

राकेश अस्थाना जीवनी  (Rakesh Asthana Biography)

दोस्तों राकेश अस्थाना का जन्म 9 जुलाई 1961 को हुआ था. राकेश अस्थाना मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं. राकेश अस्थाना बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे. वह अपनी क्लास में हमेशा अव्वल रहे है. राकेश अस्थाना ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की है. सरदार वल्लभभाई पटेल को अपना आदर्श मानने वाले राकेश अस्थाना ने संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बने.

क्‍यों खास है अस्‍थाना की नियुक्ति?

दरअसल राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी उनके रिटायरमेंट से तीन दिन पहले ही दी गई है. इस जिम्मेदारी के साथ राकेश अस्थाना को एक साल का एक्सटेंशन दिया गया है. इसके अलावा एक ख़ास बात यह भी है कि करीब 19 साल बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद की जिम्मेदारी यूटी काडर से बाहर के किसी अधिकारी को दी गई है. तो चलिए अब जानेंगे कि राकेश अस्थाना कब-कब सुर्ख़ियों में रहे हैं.

सीबीआई विवाद (CBI controversy)

राकेश अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं. सीबीआई में राकेश अस्थाना की नियुक्ति के दौरान ही तत्कालीन डायरेक्टर आलोक वर्मा और उनके बीच हुआ विवाद काफी चर्चा में रहा था. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर घूसघोरी और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे. बता दे कि सीबीआई में आने से पहले आलोक वर्मा भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर रह चुके थे.

यह है भारत के सबसे युवा IAS and IPS Officer, जानिए Youngest IAS and IPS Officer in India के बारे में

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन  (Sushant Singh Rajput Drugs Connection)

राकेश अस्‍थाना काफी तेज-तर्रार ऑफिसर माने जाते हैं. राकेश अस्‍थाना की निगरानी में ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच शुरू हुई थी. यह मामला उस समय पूरे देश में सुर्ख़ियों में रहा था.

इशरत जहां केस (ishrat jahan case)

इशरत जहां केस को लेकर भी राकेश अस्‍थाना सुर्ख़ियों में आ चुके है. राकेश अस्‍थाना पर गुजरात काडर के ही एक आईपीएस अधिकारी ने इशरत जहां केस में गुजरात सरकार के प्रभाव में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.

आसाराम के बेटे की गिरफ्तारी (Asaram’s son arrested)

जब जोधपुर पुलिस ने रेप के आरोपी स्वयंभू संत आसाराम को गिरफ्तार किया तो मामला पूरे देश में सुर्ख़ियों में आ गया. उस समय आसाराम के बेटे नारायण साईं के भी मानव तस्करी के रैकेट में शामिल होने की ख़बरें आने लगी. ऐसे में गुजरात सरकार ने नारायण साईं को गिरफ्तार करने का फैसला किया. गुजरात सरकार ने नारायण साईं को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी राकेश अस्‍थाना को सौंपी थी.

मिसाल : उत्तर प्रदेश की एक ही फैमिली के चारों भाई-बहन बने IAS और IPS ऑफिसर्स

चारा घोटाला (fodder scam)

राकेश अस्‍थाना जब सीबीआई में एसपी थे तब उनके नेतृत्व में ही चारा घोटाले से जुड़े मामले की जांच हुई थी.

राकेश अस्‍थाना की बेटी की शादी (Rakesh Asthana Daughter marriage)

राकेश अस्‍थाना की बेटी की शादी भी उस समय काफी सुर्ख़ियों में रही थी. दरअसल साल 2016 में राकेश अस्‍थाना की बेटी की शादी हुई थी. शादी का कार्यक्रम लगभग एक सप्ताह तक चला. शादी में मेहमानों का फाइव-स्टार सत्कार किया गया. हालांकि बाद में पता चला कि सभी होटल्स ने अस्थाना और उनके परिवार को मुफ्त सेवाएं दी थीं.

चौधरी बसंत सिंह के परिवार ने देश को दिए हैं IAS, IPS जैसे 11 ऑफिसर्स

Leave A Reply

Your email address will not be published.