Top 10 most polluted cities – दिल्ली ही नहीं इन शहरों की हवा भी है जहरीली, ये है 10 सबसे प्रदूषित शहर

Top 10 most polluted cities - Delhi, Lahore, Mumbai, Kolkata, IQAir

0

Top 10 most polluted cities – दोस्तों प्रदूषण आज हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है. जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दुनिया पर खतरा मंडराता जा रहा है. जहाँ तक भारत की बात है तो जब भी प्रदूषण की बात होती है तो दिल्ली का नाम सबसे पहले लिया जाता है. पराली, पटाखे, फैक्ट्रियां और तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या के कारण दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली के अलावा कोलकाता और मुंबई भी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों (Top 10 most polluted cities in the world) के बारे में बात करेंगे. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि विश्व का सबसे प्रदूषित शहर (world’s most polluted city) कौन सा है?, भारत का सबसे प्रदूषित शहर (india’s most polluted city) कौन सा है?, दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर में भारत के कितने शहर है?, वायु गुणवत्ता सूचकांक क्या है? (what is air quality index) और इन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (IQAir) कितना है? तो चलिए शुरू करते है और बात करते है दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों के बारे में.

What is Indian Penal Code – जानिए IPC क्या है?, कौन से अपराध पर कौन सी धारा

दिल्ली :- भारत की राजधानी दिल्ली को देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर माना जाता है. दिल्ली का IQAir 556 है.

लाहौर – पाकिस्तान के शहर लाहौर को दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर माना जाता है. यहाँ का IQAir 354 है.

सोफिया – बुल्गारिया की राजधानी सोफिया को इस सूची में तीसरे नंबर पर रखा गया है. सोफिया का IQAir 178 है.

कोलकाता – भारत के शहर कोलकाता को दुनिया का चौथा सबसे प्रदूषित शहर माना जाता है. यहाँ का IQAir 177 है.

जागरेब – क्रोशिया देश के शहर जागरेब को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूचि में पांचवां स्थान दिया गया है. यहाँ का IQAir 173 है.

मुंबई – भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुंबई शहर को दुनिया का छठां सबसे प्रदूषित शहर माना गया है. यहाँ का IQAir 169 है.

Pandora Papers : क्या है पैंडोरा पेपर्स लीक मामला? जानें पैंडोरा पेपर्स में खुलासे?

बेलग्रेड – सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड को इस सूचि में सातवाँ स्थान दिया गया है. यहाँ का IQAir 165 है.

चेंगडू – पड़ोसी देश चीन के शहर चेंगडू को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूचि में आठवां स्थान दिया गया है. यहाँ का IQAir 165 है.

स्कॉपये – यह नॉर्थ मैसेडोनिया का शहर एक शहर है. इसका IQAir 164 है और यह दुनिया का नौवां सबसे प्रदूषित शहर है.

क्राको – पोलैंड के शहर क्राको का IQAir 160 है और इस लिहाज से यह दुनिया का 10वां सबसे प्रदूषित शहर है.

गरीबी क्या है ? भारत की कितनी आबादी गरीबी रेखा के नीचे है ?

वायु गुणवत्ता सूचकांक क्या है? (what is air quality index)

वायु गुणवत्ता सूचना के प्रसार के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक (IQAir) लॉन्च किया गया था. इससे पता चलता है कि कौन से शहर की हवा कितनी साफ़ या ख़राब है. IQAir को 6 भागों में बांटा गया है. अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और विभिन्न रंग योजना के साथ गंभीर.

IQAir 0 से 50 – इसे अच्छा माना जाता है और इससे स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.

IQAir 51 से 100 – इसे संतोषजनक माना जाता है. संवेदनशील लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

IQAir 101 से 200 – यह थोड़ा प्रदूषित की श्रेणी में आता है. इससे अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

IQAir 201 से 300 – इसे खराब माना जाता है. लम्बे समय तक ऐसा रहने पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को बहुत असुविधा हो सकती है.

IQAir 301 से 400 – इसे बहुत खराब माना जाता है. लंबे समय तक ऐसा रहने पर लोगों को सांस की बीमारी हो सकती है.

IQAir 401 से 500 – यह गंभीर है. इसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.