UPSC क्रेक कर निरंजन कुमार ने किया सपने को पूरा, पिता चलाते हैं खैनी की दुकान

Niranjan Kumar wikipedia, biography, story, upsc, family and more

0

who is Niranjan Kumar in hindi –

यूपीएससी (UPSC) का जब कभी जिक्र होता है तो हमारे सामने ऐसे लोगों की छवि आ जाती है जो अपनी मेहनत के दम पर कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. निरंजन कुमार भी आज एक ऐसा ही नाम बन चुके हैं जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा (Niranjan Kumar UPSC) को पास किया है और अपना सपना पूरा किया है. इतना ही नहीं निरंजन कुमार के यूपीएससी क्रेक करने के साथ ही उनके परिवार और गाँव का मान भी बढ़ गया है.

निरंजन कुमार नवादा के पकरीबरामा बाजार के रहने वाले हैं और उनका सपना था कि वे एक दिन आईएएस जरुर बनेंगे. आखिरकार वह दिन भी आया जब वे अपने इस सपने को पूरा करने में भी कामयाब हुए हैं. निरंजन कुमार ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया इंसान अगर चाहे तो कुछ भी कर सकता है.

आज के इस आर्टिकल में हम निरंजन कुमार कौन हैं (Who is Niranjan Kumar?) ? निरंजन कुमार की बायोग्राफी (Niranjan Kumar Biography), निरंजन कुमार की फैमिली, निरंजन कुमार की जीवनी, निरंजन कुमार की तैयारी (Niranjan Kumar IAS exam) आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं निरंजन कुमार के बारे में.

कौन हैं जागृति अवस्थी? जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी

कौन हैं निरंजन कुमार ? Who is Niranjan Kumar ?

जैसा कि हम आपको आर्टिकल में पहले ही बता चुके हैं कि निरंजन कुमार नवादा के पकरीबरामा बाजार (Niranjan Kumar belongs  from) से बिलोंग करते हैं. उनका शुरुआत से यही सपना था कि एक दिन वे सिविल सर्विसेज (civil services) में शामिल होकर अपने देश की सेवा करें और देश का नाम रोशन करें. निरंजन ने अपनी यूपीएससी की तैयारी अपनी जॉब के साथ की. वे नौकरी के साथ ही पढ़ाई को भी पूरा समय देते थे.

निरंजन कुमार बायोग्राफी (Niranjan Kumar Biography) :

UPSC क्रेक करने वाले निरंजन कुमार को 535 रैंक मिली है. इस रैंक के साथ उन्होंने अपने पूरे गाँव और राज्य का नाम रोशन किया है. ऐसा नहीं है कि यह निरंजन का पहला अटेम्पट था दरअसल वे पहले साल 2017 में भी एग्जाम में बैठे थे और उनका चयन IRS के पद के लिए किया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने आईएएस बनने के सपने के साथ यूपीएससी की तैयारी जारी रखी.

उन्होंने यूपीएससी की पढ़ाई (Niranjan Kumar Education) के लिए कई परेशानियों का सामना भी किया है. उन्होंने कई किलोमीटर पैदल चलकर कोचिंग क्लासेस ली तो कभी वे पास में ही बच्चों को ट्यूशन भी पढाते थे. बता दें कि निरंजन कुमार के पिता की वहीं गाँव में एक छोटी सी खैनी की दुकान (UPSC Niranjan Kumar Father Tobacco Shop) है.    

UPSC Topper Shubham Kumar – ITT मुंबई से की इंजीनियरिंग, तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता

दुकान और छोटे काम के चलते उनके परिवार (Niranjan Kumar Family) की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी जिस कारण उन्हें बचपन से ही तंगी का सामना भी करना पड़ा. पिता की छोटी सी खैनी की दुकान से ही घर का खर्च चलता था और घर में चार भाई-बहन की पढ़ाई का इंतजाम भी इस कारण ठीक से नहीं हो पाता था.

लेकिन निरंजन कुमार ने कभी भी अपनी आर्थिक तंगी को अपने पर हावी नहीं होने दिया और कभी हार नहीं मानी. उनके इस लक्ष्य को पाने में हमेशा उनके परिवार ने उनका साथ दिया. सबसे पहले जब निरंजन कुमार का सिलेक्शन नवोदय स्कूल में हुआ तो उनकी पढ़ाई में लगने वाला खर्च कम हुआ. इसके बाद उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए पटना का रुख किया लेकिन उन्हें यहाँ आगे की पढ़ाई के लिए भी पैसों की जरूरत थी.

इसके लिए निरंजन कुमार ने पढ़ाई के साथ ही पढ़ाना भी शुरू कर दिया. वे अपने आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे और साथ ही दूर के कोचिंग के लिए कई किमी पैदल भी जाते थे. जैसे ही निरंजन कुमार की 12वीं की पढ़ाई पूरी हुई तो उनका सिलेक्केशन IIT में हो गया. जिसके बाद उन्हें कोल इंडिया में नौकरी मिली.

एक ही परिवार के चार सदस्यों ने क्लियर की UPSC, चारों बने IPS ऑफिसर

नौकरी मिलने के साथ ही निरंजन कुमार ने शादी (Niranjan Kumar Marriage) भी कर ली. इतना कुछ हो गया लेकिन निरंजन कुमार के मन में आईएएस बनने का सपना अब भी वैसे ही था. आखिरकार वे फिर से यूपीएससी की तैयारी में लग गए. उनकी मेहनत रंग लाइ और उन्होंने साल 2017 में एग्जाम को क्लियर किया. तब उन्हें IRS के लिए चयनित किया गया लेकिन उन्होंने इसके बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़ी और अपनी मेहनत के दम पर फिर से यूपीएससी क्लियर कर अपना सपना पूरा किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.