टीवी चैनल छोड़ शुरू किया खुद का Youtube चैनल, मोदी समर्थकों के रहते है निशाने पर

Ajit Anjum Biography - Age, Height, Wife, Wiki, Bio, Net Worth, Family

0

Ajit Anjum Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय पत्रकार (Indian journalist) और टीवी जर्नलिस्ट (TV journalist) अजीत अंजुम (Ajit Anjum) के बारे में बात करेंगे. अजीत अंजुम भारत के जाने-माने पत्रकार है. अजीत अंजुम ने न्यूज़ 24, इंडिया टीवी और टीवी9 भारतवर्ष में काम किया है.

दोस्तों हम सब यह तो जान ही चुके हैं कि अजीत अंजुम कौन है? (who is ajit anjum?) आगे इस आर्टिकल में हम अजीत अंजुम के परिवार (Ajit Anjum Family), अजीत अंजुम के धर्म (Ajit Anjum Religious), अजीत अंजुम की शिक्षा (Ajit Anjum Education), अजीत अंजुम की सैलरी (Ajit Anjum Salary), अजीत अंजुम के विवाद (Ajit Anjum Controversy) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है अजीत अंजुम का जीवन परिचय.

Sucheta Dalal Biography – जानिए सुचेता दलाल कौन है?, हर्षद मेहता से भी बड़े स्कैम का कर चुकी है…

अजीत अंजुम जीवनी (Ajit Anjum Biography)

दोस्तों अजीत अंजुम का जन्म 7 अप्रैल 1969 को बिहार के बेगूसराय जिले में हुआ था. अजीत अंजुम का असली नाम (Ajit Anjum Real Name) अजीत कुमार है. अजीत अंजुम के पिता का नाम रामसागर प्रसाद सिंह है. अजीत अंजुम के पिता न्यायिक सेवा में कार्यरत थे. वह पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

अजीत अंजुम की शिक्षा (Ajit Anjum Education)

अजीत अंजुम की प्रारम्भिक शिक्षा बेगूसराय और दरभंगा में संपन्न हुई है. इसके बाद अजीत अंजुम ने मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

अजीत अंजुम का करियर (Ajit Anjum Career)

पत्रकार अजीत अंजुम ने अपने करियर की शुरुआत मुजफ्फरपुर में पढ़ाई के दौरान ही शुरू कर दी थी. सबसे पहले अजीत अंजुम ने पाटलिपुत्र टाइम्स के लिए लिखना शुरू किया. इसी दौरान उन्होंने अपना नाम बदलकर अजीत कुमार से अजीत अंजुम कर लिया. इसके बाद अजीत अंजुम ने धर्मयुग, साप्ताहिक हिंदुस्तान, दिनमान और रविवार जैसी पत्रिकाओं के लिए लिखना शुरू कर दिया.

Rubika Liyaquat Biography – जानिए रुबिका लियाकत के पति का नाम क्या है?, कितनी है उनकी सैलरी

साल 1889 में अजीत अंजुम पत्रकारिता की दुनिया में बड़ा नाम कमाने के लिए दिल्ली आ गए. यहां आकार अजीत अंजुम ने सबसे पहले ‘अमर उजाला’ में काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद अजीत अंजुम ने ‘चौथी दुनिया’ और जनसत्ता के लिए भी काम किया.

कुछ साल प्रिंट मीडिया में काम करने के बाद अजीत अंजुम ने टीवी पत्रकारिता का रुख किया. सबसे पहले अजीत अंजुम ने ‘बीएजी फिल्म्स’ के चर्चित टॉक शो ‘रूबरू’ के बतौर निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने दर्जनों शो को प्रोड्यूस किया.

इसके बाद अजीत अंजुम ने आजतक में एक साल के लिए बतौर सीनियर प्रोड्यूसर काम किया. इसके बाद अजीत अंजुम वापस ‘बीएजी फिल्म्स’ में शामिल हो गए. अजीत अंजुम ने इसके बाद न्यूज 24 के प्रबंध संपादक के रूप में काम किया. यहाँ से जाने के बाद अजित अंजुम ‘इंडिया टीवी’ में काम करने लगे.

इसके बाद अजीत अंजुम ने अपने साथियों विनोद कापड़ी और हेमंत शर्मा के साथ जिस जोश-ओ-खरोश के साथ ‘टीवी 9 भारतवर्ष’ लॉन्च किया. ‘टीवी9 भारतवर्ष’ में काम करने के दौरान अजीत अंजुम काफी प्रसिद्धि मिली. इस दौरान उनके टीवी शो ‘राष्ट्रीय बहस’ को लोगों द्वारा खासा पसंद किया जाता था. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें ‘टीवी9 भारतवर्ष’ को भी अलविदा कहना पड़ा. इसके बाद अजीत अंजुम ने खुद का youtube चैनल शुरू किया.

Amish Devgan Biography : सीधे आर-पार की बातें करते हैं जर्नलिस्ट अमिश देवगन

अजीत अंजुम की उपलब्धियां (Ajit Anjum Achievements)

अजीत अंजुम को साल 2010 में बिहार में आई भयावह बाढ़ पर रिपोर्टिंग के लिए पत्रकारिता के सबसे प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा साल 2016 में अजीत अंजुम को ‘फेम इंडिया’ मैगजीन ने बिहार के 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था. साथ ही अजीत अंजुम को साल 2017 में दुष्यंत स्मृति सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.

अजीत अंजुम की पत्नी (Ajit Anjum Wife)

अजीत अंजुम की पत्नी का नाम गीताश्री है. अजीत अंजुम की तरह गीताश्री भी पत्रकार और साहित्यकार है. गीताश्री मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है.

अजीत अंजुम की सैलरी (Ajit Anjum salary)

अजीत अंजुम ने टीवी पत्रकारिता को छोड़कर अब अपना खुद का youtube चैनल शुरू किया है. youtube से वह हर महीने कितना कमाते है, इसका अंदाजा तो हमें नहीं है. वहीं बात करें अजीत अंजुम की नेट वर्थ (Ajit Anjum Net Worth) की तो बता दे कि एक वेबसाइट के अनुसार उनकी नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर से 5 मिलियन डॉलर  के बीच हो सकती है.

Sudhir Chaudhary Biography – जानिए कितनी है सुधीर चौधरी की सैलरी, साल 2012 में जा चुके जेल

अजीत अंजुम के विवाद (Ajit Anjum controversy)

अजीत अंजुम एक ऐसे पत्रकार है जो अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है. दरअसल देश के एक बड़े वर्ग का मानना है कि अजीत अंजुम एक निष्पक्ष और सच्चे पत्रकार है जबकि दूसरे वर्ग का मानना है कि अजीत अंजुम एकतरफा पत्रकारिता करते है. वह हमेशा मोदी सरकार की बुराई करते है, चाहे सरकार कितना भी अच्छा काम करे. यहीं कारण है कि कई लोग उन्हें ट्रोल करते रहते है.

एक बार अजीत अंजुम ने उन्नाव रेप कांड को लेकर ट्वीट किया था कि, ‘आरोपी ब्राह्मण हैं इसलिए उनके उच्च कुल गोत्र को देखते हुए उनके खिलाफ भक्त लोग ऐसी सक्रियता नहीं दिखा रहे जैसे हैदराबाद रेप कांड के बाद एक्टिव हुए थे.’ अजीत अंजुम के इस ट्वीट पर विवाद छिड़ गया था. उनसे नाराज लोगों ने ट्विटर पर ‘अजीत अंजुम कलंक है’ ट्रेंड करवाया था. इसके जवाब में अजीत अंजुम के समर्थकों ने ट्विटर पर #StandWithAjitAnjum ट्रेंड करवाया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.