Atanu Das Biography – कई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके अतनु दास, तकरार के बाद हुआ दीपिका से प्यार

0

Atanu Das Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय तीरंदाज़ अतनु दास के बारे में बात करेंगे. अतनु दास अब तक दो बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अतनु दास ने अब तक कई अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेडल जीते हैं. हालांकि अतनु दास ने यहां तक पहुँचने के लिए कड़ा संघर्ष किया है और वह बेहतरीन तीरंदाज़ है.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की अतनु दास कौन है? (Who is Atanu Das?), अतनु दास कहाँ के रहने वाले है? (atanu das which state belong), अतनु दास की पत्नी कौन है? (Who is Atanu Das’s wife) और साथ ही जानेंगे अतनु दास के करियर और अवार्ड्स के बारे में. तो चलिए शुरू करते है अतनु दास का जीवन परिचय.

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीते थे लगातार 6 गोल्ड मेडल, पढ़िए एक-एक गोल्ड मेडल की कहानी

अतनु दास जीवनी (Atanu Das Biography)

दोस्तों अतनु दास का जन्म 5 अप्रैल 1992 को पश्चिम बंगाल के बारानगर में एक बंगाली हिन्दू परिवार में हुआ था. अगर अतनु दास के परिवार (Atanu Das Family) की बात करे तो अतनु दास के पिता का नाम अमित दास है. अतनु दास की माता का नाम आरती दास है. अतनु दास की बहन का नाम श्रेया देय है.

अतनु दास की शिक्षा (Atanu Das Education)

अतनु दास ने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता के वडनगर नरेंद्र नाथ विद्या मंदिर से पूरी की है. इसके बाद अतनु दास ने सेलम के विनायक मिशन विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

Mirabai Chanu Biography – जानिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू कौन है?

अतनु दास करियर (Atanu Das Career)

अतनु दास ने 14 साल की उम्र में तीरंदाज़ी शुरू की थी. अतनु दास ने अपने कोरियाई कोच लिम चाओ वोंग से तीरंदाज़ी के गुर सीखे है. अतनु दास ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय मेडल साल 2011 में पोलैंड के लेगिका में हुए विश्व युवा चैंपियनशिप पुरुष टीम स्पर्धा में जीता था. अतनु दास ने इस टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था.

इसके बाद अतनु दास ने ढाका में हुए तीसरे एशियाई ग्रां प्री में रिकर्व पुरुषों की व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक और रिकर्व पुरुषों की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा अतनु दास उस समय सुर्ख़ियों में आए जब उन्होंने जयंत तालुकदार और मंगल सिंह चंपिया जैसे अनुभवी तीरंदाजों के रहते हुए 2016 में हुए रियो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया.

Sushil Kumar Biography – जानिए सुशील कुमार कौन है? लगातार 2 बार जीता ओलंपिक पदक

रियो ओलंपिक 2016 (Rio Olympics 2016)

रियो ओलंपिक में अतनु दास ने व्यक्तिगत स्पर्धा में रैंकिंग राउंड में पांचवां स्थान हासिल किया. इसके बाद नेपाल के जितबहादुर मुक्तन को हराया. फिर क्यूबा के एंड्रेस पेरेज के खिलाफ जीत हासिल की. हालांकि इसके बाद अतनु दास को ली सेउंग-युन के ख़िलाफ़ करीबी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अतनु दास का खेल कितना शानदार रहा, उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि अतनु दास को जिस ली सेउंग-युन के ख़िलाफ़ करीबी हार का सामना करना पड़ा, उसी ने आगे जाकर रियो ओलंपिक में तीरंदाज़ में स्वर्ण पदक जीता था.

रियो ओलंपिक के बाद अतनु दास ने तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार और प्रवीण जाधव के साथ पुरुषों की रिकर्व श्रेणी में एक मज़बूत टीम बनाई. इस टीम ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया और साल 2021 के टोक्यो ओलंपिक के लिए भी जगह बनाई. हालांकि अतनु दास टोक्यो ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीत सके.

Pooja Rani Biography – इंडियन बॉक्सिंग का नया सितारा पूजा रानी बूरा

अतनु दास की पत्नी (Atanu Das wife)

बता दे कि अतनु दास की पत्नी का नाम दीपिका कुमारी है. दीपिका कुमारी इस समय भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे शानदार तीरंदाज है. दीपिका कुमारी इस समय महिला तीरंदाज की रैंकिंग में दुनिया में पहले स्थान पर है. अतनु दास और दीपिका कुमारी ने मिलकर साल 2013 में कोलंबिया में हुए विश्व कप में कांस्य पदक जीता था. अतनु दास और दीपिका कुमारी ने 2021 के टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था, लेकिन दोनों को ही यहाँ निराशा हाथ लगी.

अतनु दास और दीपिका कुमारी लव स्टोरी (Atanu Das and Deepika Kumari Love Story)

दीपिका और अतनु की पहली मुलाकात साल 2008 में टाटा आर्चरी अकेडमी में हुई थी, लेकिन कहा जाता है कि दोनों के बीच इतनी तकरार थी कि दोनों आपस में बात भी नहीं करते थे. साल 2016 के विश्व कप में दोनों के बीच सुलह हुई. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 30 जून 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

अतनु दास पुरस्कार (Atanu Das awards)

पुरुष रिकर्व तीरंदाज अतनु दास को उनके शानदार खेल के कारण अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Deepika Kumari Biography – पिता चलाते थे ऑटो, जानिए दीपिका कुमारी कैसे बनी दुनिया की नंबर वन

Leave A Reply

Your email address will not be published.