What is nuclear bomb – जानिए परमाणु बम क्या होता है? और इसका असर कितना होता है?

What is nuclear bomb - Effect, Discovery, History, Range, Countries, Hiroshima, Nagasaki

0

What is nuclear bomb – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम परमाणु बम (nuclear bomb) के बारे में बात करेंगे. यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियारों में से एक है. वर्तमान (साल 2022) में दुनिया के कुल 9 देश ऐसे हैं, जिनके पास परमाणु बम (nuclear bomb) है. अक्सर परमाणु सम्पन्न देशों के नेता किसी अन्य देश को तनाव की स्थिति में परमाणु हमले (nuclear attack) की धमकी देते रहते हैं. हालांकि इतिहास की बात करे तो अभी तक एक बार ही ऐसा मौका आया है जबकि किसी देश ने अपने परमाणु बम (nuclear bomb) का इस्तेमाल युद्ध के मैदान में किया है.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि परमाणु क्या है? (What is an nuclear?), परमाणु बम क्या है? (What is an nuclear bomb?), परमाणु बम की खोज किसने की थी? (Who discovered the nuclear bomb?), परमाणु बम कितने देशों के पास है? (How many countries have nuclear bombs?), परमाणु बम का क्या असर होता है? (What is effect of nuclear bomb?), परमाणु बम का असर कितने किलोमीटर होता है? (How many kilometers does a nuclear bomb have an effect?) तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते है परमाणु बम के बारे में.

Rules of war – जंग में नहीं है सब कुछ जायज, जानिए युद्ध के नियम

परमाणु क्या है? (What is an nuclear?)

दोस्तों एक परमाणु किसी भी साधारण से पदार्थ की सबसे छोटी घटक इकाई है, जिसमे एक रासायनिक तत्व के गुण होते हैं. परमाणु का मतलब होता है वह सबसे  छोटा कण, जिसे छोटे कणों में विभाजित नहीं किया जा सके.

परमाणु बम क्या है? (What is nuclear bomb?)

दोस्तों परमाणु बम एक ऐसा हथियार है, जिसे सामूहिक विनाश के लिए बनाया गया है. इसमें युरेनियम या प्लूटोनियम के परमाणु विखंडन के द्वारा ऊर्जा उत्पन्न होती है. इस प्रक्रिया में परमाणु के केंद्रक में न्यूट्रॉन से चोट की जाती है, जिसके बाद बहुत भारी मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न होती है. इस प्रक्रिया को परमाणु विखंडन कहा जाता है जो परमाणु बम को जन्म देती है.

परमाणु बम कैसे फटता है? (How does a nuclear bomb explode?)

दोस्तों हर एक परमाणु में एक नाभिक होता है. उस नाभिक को तोड़ने या दो नाभिक को जोड़ने पर अत्यधिक उर्जा उत्पन्न होती है. परमाणु हथियार इसी ऊर्जा का इस्तेमाल विस्फोट करने के लिए करते हैं.

India-China War – भारत-चीन युद्ध के कारण, परिणाम सहित जानिए पूरा इतिहास

परमाणु बम का आविष्कार किसने किया? (Who invented nuclear bomb?)

दोस्तों परमाणु बम का आविष्कार Robert Oppenheimer द्वारा किया गया था. यहीं कारण है कि उन्हें “फादर ऑफ दी एटॉमिक बॉम्ब”के नाम से भी जाना जाता है. दुनिया में पहले परमाणु बम का परीक्षण 16 जुलाई 1945 को न्यू मैक्सिको के अलामोगोर्डो में एक रेगिस्तान में किया गया था.

परमाणु बम कितने देशों के पास है? (How many countries have nuclear bombs?)

जैसा कि हमने आपको बताया था कि वर्तमान (साल 2022) में दुनिया के कुल 9 देश ऐसे हैं, जिनके पास परमाणु बम (nuclear bomb) है. यह 9 देश है – अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ़्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इसराइल और उत्तर कोरिया. अब बात करे किन देशों के पास कितने परमाणु बम है? (Which countries have how many atomic bombs?) तो बता दे कि साल 2020 में जारी सिप्री की रिपोर्ट के अनुसार रूस के पास दुनिया में सबसे ज्यादा 6375 परमाणु हथियार है. इसके अलावा अमेरिका के पास 5800, चीन के पास 320, फ्रांस के पास 290, ब्रिटेन के पास 225, पाकिस्तान के पास 165, भारत के पास 156, इजराइल के पास 90 और उत्तर कोरिया के पास 40-50 परमाणु हथियार है.

What is UNSC – जानिए UNSC क्या है?, वीटो पॉवर क्या है? और कैसे मिलता है?

परमाणु बम का क्या असर होता है? (What is effect of nuclear bomb?)

दोस्तों जब परमाणु बम का विस्फोट होता है तब इसका एक कण तीन कणों को छोड़ता है. जिस जगह पर यह बम गिरता है वहां की जमीन आग की तरह धधकने लगती है. उस जगह पर इतनी गर्मी हो जाती है कि वह स्टील को भी पिंघला सकती है. वहां इतना ज्यादा उजाला हो जाता है, जिसे आँखों से भी नहीं देखा जा सकता है. इस बम के 500 मीटर के दायरे में आने वाली विशाल बिल्डिंग भीस्वाहा हो जाती है. इस हमले में हजारों मौतें तुरंत हो जाती है. परमाणु बम से गामा किरणें निकलती हैं. यह खतरनाक होती है. यह शरीर के जिस भी हिस्से पर पड़ती है, उसकी संचरना बदल देती है.चाहे वह स्किन हो, अंदरुनी अंग हों या फिर हड्डियां. परमाणु बम का असर पेड़-पौधों और जानवरों पर भी पड़ता है. खास बात यह है कि परमाणु बम का असर आने वाली कई पीढ़ियों को झेलना पड़ता है. कई सालों तक तरह-तरह की बीमारियां होती रहती है. साल 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम का असर आज भी वहां के लोग झेल रहे हैं. आज भी वहां के लोग पूरी तरह सेहतमंद नहीं हैं.

परमाणु बम का असर कितने किलोमीटर होता है? (How many kilometers does a nuclear bomb have an effect?)

दोस्तों परमाणु बम जहाँ गिरता है, वहां से 0.79 किमी तक सबकुछ तबाह हो जाता है. इसके अलावा एयरब्लास्ट-1 में 3.21 किलोमीटर तक सबकुछ तबाह हो जाता है और इसका असर 10.5 किलोमीटर तक होता है. इसके अलावा एयरब्रस्ट-2 में 14.2 किलोमीटर तक सबकुछ तबाह हो जाता है और इसका असर 47.9 किमी तक होता है. इसी तरह एयर ब्लास्ट-3 का प्रभाव 93.7 किमी तक रहता है.

What is NATO – जानिए NATO क्या है?, क्या भारत को नाटो में शामिल होना चाहिये?

एयर ब्लास्ट क्या है? (What is Air Blast?)

दोस्तों जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि एयर ब्लास्ट का मतलब है हवा में ब्लास्ट होना. इस स्थिति में परमाणु बम हवा में ब्लास्ट होकर उच्च क्षमता का दबाव बनाता है और थर्मल रेडिएशन को बढ़ाता है. इससे कई किलोमीटर के दायरे में सघन बादल छा जाते है. इतनी तेज हवाएं चलती है कि इमारतें ध्वस्त हो जाती हैं. हजारों लोगों की जान चली जाती है और पेड़-पौधे भी नष्ट हो जाते हैं.

हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमला (Nuclear attack on Hiroshima and Nagasaki)

दोस्तों इतिहास में परमाणु हमला सिर्फ एक बार ही हुआ है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के दो शहर हिरोशिमा और नागासाकी पर अगस्त 1945 में परमाणु बम गिराए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार उस समय साल 1945 के अंत तक हिरोशिमा में एक लाख 40 हजार और नागासाकी में 74000 लोग मारे गए थे. आज भी हजारों लोग परमाणु बम के रेडिएशन से पीड़ित है.

26/11 Mumbai Terror Attack – पढ़िए 60 घंटे की वह कहानी जब ठहर गई थी पूरी मुंबई

परमाणु बम से बचने के उपाय (How to avoid nuclear bomb)

दोस्तों जहाँ परमाणु गिरता है वहां कुल किलोमीटर के दायरे में तो सब कुछ तबाह हो जाता है. अगर आप उस जगह से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हैं तो परमाणु बम से बचाव के कुछ उपाय कर सकते है. जैसे कभी भी जहाँ परमाणु बम गिरा है, उस तरफ ना देखे क्यों कि ऐसा करने से आँखे हमेशा के लिए ख़राब हो सकती है. परमाणु हमला होने पर अपने आप कि किसी कमरे में बंद कर ल. हो सके तो किसी बिल्डिंग के बेसमेंट में चले जाए. जब तक राहत की कोई खबर ना मिले तब तक उस जगह से बाहर नहीं निकले. अपने शरीर को पूरी तरह से ढक ले.

Leave A Reply

Your email address will not be published.