What is UNSC – जानिए UNSC क्या है?, वीटो पॉवर क्या है? और कैसे मिलता है?

What is United Nations Security Council - UNSC, Veto Power, Permanent member,

0

What is UNSC – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council- UNSC) के बारे में बात करेंगे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के 6 प्रमुख अंगों में से एक हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद हर समय कुल 15 देश इसके सदस्य होते हैं. इन 15 देशों में से 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य होते हैं.

दोस्तों हम में से कई लोग ऐसे हैं, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के बारे में जानते नहीं है या फिर बहुत कम जानकारी रखते हैं. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद क्या है? (What is UNSC?), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य कौन है? (Who is the permanent member of United Nations Security Council?), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य कौन है? (Who is the non-permanent member of the United Nations Security Council?), वीटो पावर क्या है? (What is veto power?), वीटो पावर वाले देश कौन से है? (Which countries have veto power?), वीटो पावर कैसे मिलता है? (How to get veto power?) और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की शक्तियां (Powers of the United Nations Security Council) क्या है? तो चलिए शुरू करते है.

कौन हैं स्नेहा दुबे ? संयुक्त राष्ट्र महासभा में जिन्होंने लगाई पाक को फटकार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद क्या है? (What is UNSC?)

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है कि UNSC, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के 6 प्रमुख अंगों में से एक हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थापना द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 1945 में की गई थी. 17 जनवरी 1946 को UNSC की पहली बैठक हुई थी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थापना का मकसद दुनियाभर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की संरचना (United Nations Security Council composition)

साल 1945 में जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का गठन किया गया था, तब 11 देश इसके सदस्य हुआ करते थे. लेकिन साल 1965 में इसके सदस्य देशों की संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई. इन 15 देशों में 5 सदस्य स्थायी सदस्य होते है. यानि यह 5 देश हमेशा इसके सदस्य रहते है. जबकि 10 सदस्य अस्थायी होते है. अस्थायी सदस्यों का चयन क्षेत्रीय आधार पर वोटिंग द्वारा किया जाता है. इन अस्थायी देशों में पाँच सदस्य एशियाई या अफ्रीकी देशों से, दो दक्षिण अमेरिकी देशों से, एक पूर्वी यूरोप से और दो पश्चिमी यूरोप या अन्य क्षेत्रों से चुने जाते हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की शक्तियां (Powers of the United Nations Security Council)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का मुख्य काम दुनियाभर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है. UNSC की शक्तियों में शांति अभियानों का योगदान, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को लागू करना तथा सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के माध्यम से सैन्य कार्रवाई करना शामिल है. संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में शामिल सभी देशों को UNSC के निर्णयों का पालन करना अनिवार्य है. UNSC, संयुक्त राष्ट्र का एक मात्र ऐसा अंग है जो सदस्य देशों पर बाध्यकारी प्रस्ताव जारी कर सकता है.

What is NATO – जानिए NATO क्या है?, क्या भारत को नाटो में शामिल होना चाहिये?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य (United Nations Security Council Permanent member)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्य है. यह देश हैं अमेरिका, ब्रिटेन, फ्राँस, रूस और चीन. बता दे कि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों के पास वीटो का अधिकार होता है. यह अधिकार इन देशों के अलावा किसी और देश के पास नहीं है. वीटो क्या है? (What is Veto?) और यह कैसे मिलता है, इसके बारे में हम आगे जानेंगे.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य (United Nations Security Council Temporary member)

वर्तमान समय (साल 2022) में भारत, UAE, अल्बानिया, ब्राजील, गैबॉन, घाना, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको और नॉर्वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यों का चयन मतदान के द्वारा 2 साल के लिए किया जाता है.

वीटो पॉवर क्या है? (What is Veto Power?)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी स्थायी सदस्यों के पास वीटो पॉवर होता है. वीटो पॉवर का अर्थ होता है ‘मैं अनुमति नहीं देता हूँ.’ यानि सुरक्षा परिषद में जब भी कोई प्रस्ताव पारित होता है तो कोई भी स्थायी सदस्य उस प्रस्ताव पर वीटो लगाकर उसे रोक सकता है. यानि किसी प्रस्ताव को लेकर भले ही सुरक्षा परिषद के 14 देशों की सहमती हो, लेकिन अगर एक स्थायी देश वीटो लगा दे तो वह प्रस्ताव पारित नहीं हो सकता है.

Rules of war – जंग में नहीं है सब कुछ जायज, जानिए युद्ध के नियम

वीटो पॉवर कैसे मिलता है? (How to get veto power?)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो पॉवर उसके स्थायी सदस्य को ही मिलता है. फ़िलहाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 5 ही स्थायी देश है. किसी भी नए देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाने के लिए जरुरी है कि वर्तमान में सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी देश इसके लिए राजी हो. लेकिन फ़िलहाल स्थायी सदस्य नहीं चाहते कि इसमें किसी तरह का बदलाव हो और किसी दूसरी देश को वीटो पॉवर मिले. यही कारण है कि किसी को देश को स्थायी सदस्य बनाने का प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में लाया भी गया तो स्थायी देश वीटो पॉवर का इस्तेमाल करके उसे रोक देंगे.

भारत UNSC का स्थायी सदस्य क्यों नहीं है? (Why is India not a permanent member of UNSC?)

परिषद के पाँच स्थायी सदस्यों- अमेरिका, ब्रिटेन, फ्राँस, रूस और चीन को 7 दशक पहले केवल एक युद्ध जीतने के आधार पर किसी भी परिषद के प्रस्ताव या निर्णय पर वीटो का विशेषाधिकार प्राप्त है. भारत काफी समय से सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा चीन है. भारत को स्थायी सदस्य बनाने के लिए सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य फ्रांस, अमेरिका, रूस और ब्रिटेन राजी है, लेकिन चीन अलग-अलग बहानों से भारत की स्थायी सदस्यता का विरोध करता रहा है. भारत के अलावा जापान, जर्मनी और ब्राजील भी सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने का प्रयास कर रहे हैं.

सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष कैसे चुना जाता है? (How is President of Security Council elected?)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष का चयन अंग्रेजी शब्दों के क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में किया जाता है. स्थायी और अस्थायी सदस्यों को बारी-बारी से एक-एक महीने के लिये परिषद का अध्यक्ष बनाया जाता हैं. अस्थायी सदस्य देशों को चुनने का उदेश्य सुरक्षा परिषद में क्षेत्रीय संतुलन कायम करना है.

India-China War – भारत-चीन युद्ध के कारण, परिणाम सहित जानिए पूरा इतिहास

2300 सैनिक और 61 लाख करोड़ गंवाने के बाद भी हार गया अमेरिका, जानिए तालिबान की पूरी कहानी

Leave A Reply

Your email address will not be published.