TDS क्या है ? TDS Refund कैसे होता है ? TDS के बारे में सभी जानकारियां

0

TDS क्या होता है ?TDS का फुल फॉर्म क्या होता है ? TDS और इनकम टैक्स में क्या अंतर है ? TDS क्यों कटता है ? ऐसे ही कई सवाल हैं जो हम सबके मन में आते ही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं टीडीएस के बारे में :

What is TDS? What is the full form of TDS? What is the difference between TDS and Income Tax? Why is TDS deducted?

क्या है टीडीएस ? (What is TDS ?) टीडीएस कैसे काम करता है ? 

दरअसल टीडीएस इनकम टैक्स का एक हिस्सा है. टीडीएस का फुल फॉर्म टैक्स डेडक्टेड ऐट सोर्स (TDS full form Tax Deducted at Source) होता है, जिसे इनकम टैक्स (Income Tax) का आंकलन करने के लिए यूज़ किया जाता है. यदि टीडीएस आपके इनकम टैक्स अमाउंट से अधिक होता है तो रिफंड क्लेम होता है और यदि यह कम होता है तो एडवांस टैक्स / सेल्फ असेसमेंट टैक्स (Advance Tax/Self Assessment Tax) जमा होता है.

वीजा और गोल्डन वीजा क्या है? गोल्डन वीजा किसे दिया जाता है?

भारत सरकार (Indian Government) के द्वारा लोगों से लिया जाने वाला टीडीएस (TDS) टैक्स का ही एक रूप होता है. लेकिन इसे केवल टैक्स भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह केवल टैक्स नहीं बल्कि एक पूरी प्रोसेस है. चलिए इसे समझते हैं और भी विस्तार से :

दरअसल गवर्नमेंट के द्वारा लोगों से दो किस्म के टैक्स लिए जाते हैं. जिन्मने पहले टैक्स को डायरेक्ट टैक्स (Indirect tax) और दूसरे को इनडायरेक्ट टैक्स (Indirect Tax) कह जाता है. आप इन्हें प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर भी कह सकते हैं.

टीडीएस की बात करें तो यह इनडायरेक्ट टैक्स (TDS is an Indirect TAX) का एक तरीका है. इसका उपयोग टैक्स की चोरी को रोकने के लिए किया जाता है. TDS यानि टैक्स डेडक्टेड ऐट सोर्स.

इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब आपकी सैलरी का एक हिस्सा आप जहां कार्यरत होते हैं उस संस्था के द्वारा कट कर लिया जाता है तो इसे टीडीएस कहा जाता है.

पीएम किसान सम्मान निधि क्या है? कैसे करे आवेदन? किन किसानों को नहीं मिलता लाभ? जानिए सब कुछ

इस पैसे को संस्था के द्वारा गवर्नमेंट अकाउंट में जमा करवा दिया जाता है. सैलरी देने वाली संस्था को गवर्नमेंट टर्म में Payer कहा जाता है जबकि जो टीडीएस भर रहा है उसे Deductor कहते हैं. इसके अलावा TDS भरनेवालों को Deductee कहते हैं.

Deductor और Deductee क्या है ? (difference between deductor and deductee)

आपको सैलरी देने वाली संस्था यानि Deductor आपकी इनकम से एक इस्सा काट लेती है और इसे हिस्से को सरकार के खाते में जमा कर देते है. इस टीडीएस को ITR यानि इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) फाइल में भी दर्शाया जा सकता है.

यदि Deductor इस टीडीएस अमाउंट को सरकारी खाते (Government Account) में जमा नहीं सकता है तो उसपर पेनल्टी भी लग सकती है जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगाता है. Deductee उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसकी सैलरी से टीडीएस काटा जाता है.

टीडीएस रिफंड क्या होता है ? What is TDS refund ?

Deductor यानि संस्था के द्वारा Deductee यानि कर्मचारी को एक फॉर्म 16 /16 A सर्टिफिकेट दिया जाता है. इसके अंदर टीडीएस से जुड़ी हुई सभी जानकारियां होती हैं. लेकिन कई बार हमें यह भी सुनने को मिलता है कि ऐसे कर्मचारी का भी टीडीएस काट लिया गया है जिसकी सैलरी इनकम टैक्स के दायरे में भी नहीं है.

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है? टर्म इंश्योरेंस के फायदे क्या है? जानें टर्म इंश्योरेंस से जुड़ी…

ऐसे में वह व्यक्ति संबंधित असेसेमेंट ईयर के दौरान ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकता है जिसमें उसके द्वारा टीडीएस रिफंड के लिए क्लेम किया जाता है.

टीडीएस किन-किन जगहों पर कटता है ?

सैलरी (Salary)

ब्याज (Interest)

लाभांश (Dividend)

कमीशन (Commission)

प्रोफेशनल फीस (Professional Fees)

किराया (Rent)

ब्रोकरेज (Brokerage)

काट्रेक्ट पेमेंट (Contract Payments) आदि.

टीडीएस क्यों काटा जाता है ?

अब इस बारे में तो आप जानकारी ले ही चुके हैं कि टीडीएस क्या होता है ? लेकिन क्या आपको पता है कि टीडीएस क्यों कटता है ? नहीं ! तो चलिए बताते है इस बारे में :

सीधी भाषा में यदि आपसे कहें तो यह समझ लीजिए कि देश के लिए टीडीएस का कटना आवश्यक होता है और टीडीएस से देश चलाया जाता है. जैसे देश की जनता को गवर्नमेंट के द्वारा कई सुविधाएँ दी जाती हैं. इन सुविधाओं से भी देश का विकास भी होता है. लेकिन क्या अपने यह सोचा है कि देश को चलाने के लिए पैसा कहाँ से आता है ?

इसका एक सरल उत्तर है इसे हम और आप जैसे Taxpayers देते हैं. जी हाँ, हमारे देश में हर व्यक्ति का जन्म के साथ ही टैक्स देने का सिस्टम भी शुरू हो जाता है. इस पैसे से ही देश अपने नागरिकों को हर तरह की सुविधाएँ भी देता है.

यानि जो पैसे आप टीडीएस या टैक्स के रूप में सरकार के खाते में जमा करते हैं वहीं पैसा सरकार के द्वारा आपको सर्विसेज के रूप में वापस भी मिल जाता है. गवर्नमेंट के द्वारा यह पैसा हम पर ही बेहतर सर्विसेज देने के लिए इन्वेस्ट किया जाता है जोकि हम ही सरकार को देते हैं.

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए ? शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें ?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट आर्गेनाईजेशन के लिए टीडीएस ऑनलाइन और टीडीएस रिटर्न ऑनलाइन भरना अनिवार्य किया गया है.

इनकम टैक्स के सेक्शन 206C के अंतर्गत कुछ स्पेसिफाइड चीजों की बिक्री के लिए विक्रेताओं को टैक्स कलेक्ट कर (टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स यानि TCS) गवर्नमेंट खाते में जमा करना होता है.

टीडीएस और टीसीएस रिटर्न दोनों को ही आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से भर सकते हैं. लेकिन कुछ समय पहले से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसे ऑनलाइन अनिवार्य कर दिया है. 

चलिए बताते हैं आपको कौनसा फॉर्म किस काम में आता है ?

Form 27A : इसे E-TDS/TCS रिटर्न (Form 24Q, 26Q, 27Q और 27EQ) का सारांश कहा जाता है. इसके अंतर्गत पेड अमाउंट इनकम टैक्स डेडक्टेड ऐट सोर्स और टैक्स डिपॉजिटेड की इनफार्मेशन होती है. 

Form 24Q : यह फॉर्म गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही कर्मचारियों के लिए सैलरी पेमेंट पर तिमाही रिटर्न जमा करने के लिए उपयोग किया जाता है.

Form 26Q : यह फॉर्म गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही कर्मचारियों के लिए सैलरी के अलावा सभी पेमेंट्स पर तिमाही रिटर्न जमा करने के लिए उपयोग किया जाता है.

Form 27Q : विदेशी व्यक्ति या NRI की सैलरी के अलावा वाले सभी पेमेंट्स पर इलेक्ट्रॉनिकली टीडीएस रिटर्न के लिए इसका उपयोग किया जाता है. इस फॉर्म के साथ PAN कार्स अनिवार्य है.

Form 27EQ : विदेशी व्यक्ति या NRI की सैलरी के अलावा वाले सभी पेमेंट्स पर टीडीएस रिटर्न के लिए इसका उपयोग किया जाता है. इस फॉर्म के साथ PAN कार्स अनिवार्य है.

टीडीएस भरने की अंतिम तिथि क्या है ?

सरकार के द्वारा इस साल यानि 2021 में कोरोना को देखते हुए टैक्स भरने की/टीडीएस फाइल करने की अंतिम तारीख को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है.

वीजा और गोल्डन वीजा क्या है? गोल्डन वीजा किसे दिया जाता है?

नौकरी से निकाले जाने पर खड़ी की 3300 करोड़ की कम्पनी, बन गया एक मिसाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.